नोएडा महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया महिला दिवस

VISHWA GURU
सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं-ललित मिश्र-
नोएडा। पंचशील हाईनिश में आगामी एओए की चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप, सोसाइटी आम निवासियों में गहराता आक्रोश देखकर डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा चुनावी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है ।
पंचशील हाईनिश में एओए के चुनावो को लेकर गंभीर असंतोष व्याप्त है। माह फरवरी 2025 से एओए-चुनावी गतिविधियों की शुरुआत हुई, लेकिन 16 फरवरी 2025 को आयोजित जीबीएम में अनियमितताओं का गंभीर आरोप लगा। सोसायटी के निवासियों के अनुसार, आगामी एओए चुनाव समिति में अपने पसंदीदा खास निवासियों को चुनने के लिए एओए-अध्यक्षा श्रीमती अंजलि नेगी व सचिव विजय रस्तोगी ने अनुचित और संवैधानिक तरीके अपनाए जिससे आने वाले पूरी चुनावी प्रक्रिया पर मनमानी कर सकें, जिसको लेकर सोसायटी के आम निवासियों में आक्रोश गहराता चला गया और इसकी शिकायत डीआर महोदय ऋषभ अग्रवाल से की गई।
एओए के ही दूसरे पैनल के 2 सदस्यों श्री अनुज कुमार एवं श्री रक्त मणि पाण्डेय जो वर्तमान एओए के सदस्य है साथ ही एक निवासी संजीव शर्मा की डॉ. ऋषभ अग्रवाल को दिये गये अपनी शिकायती पत्र में एओए पर आरोप लगाया गया है कि चुनाव समिति गठन में पारदर्शिता नहीं बरती गई। एकतरफा तरीके से 10 सदस्यों की घोषणा कर दी गई एवं जीबीएम बैठक में विधिवत् कोरम का अभाव था। इस बेईमानी व नियम विरुद्ध चुनाव समिति के 10 सदस्यों की नियुक्ति की गई ।
शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार ने 28 फरवरी 2025 को दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने फैसला दिया है कि 16 फरवरी 25 की जीबीएम को निरस्त किया जाता है साथ ही चुनाव समिति को भी अमान्य घोषित कर दिया है और उस दिन लिए गए सभी निर्णय स्वतः निरस्त कर दिया गया है।
अब प्रस्तावित विवादित चुनाव जो 9 मार्च 2025 (रविवार) को होने थे, पूर्ण रूप से टल चुका है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय में एओए के विरुद्ध वित्तीय अनियमितताओं की गंभीर शिकायतें दर्ज कराई गई है, जिन पर अभी जांच चल रही है। डिप्टी रजिस्ट्रार के इस आदेश से सोसायटी के सभी न्यायप्रिय व कानून में विश्वास रखने वाले सभी सोसाइटी निवासियों को राहत मिली है तथा डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय को धन्यवाद देते हुए इस आदेश को सत्य की जीत बताया है, सोसाइटी निवासी एक निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए प्रत्येक स्तर पर अपना प्रयास कर रहें हैं जिसमें डीआर के इस निर्णय की महत्वपूर्ण भूमिका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR FEEDBACK