Featured Post

नोएडा महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया महिला दिवस

चित्र
-ललित मिश्र- नोएडा। महिला पतंजलि योग समिति नोएडा द्वारा शनिवार को सेक्टर 33 स्थित आर्य समाज मंदिर के भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सविता तिवारी पतंजलि योग समिति की उप्र. की राज्य प्रभारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के अवसर पर योग महिलाओं द्वारा योग अभ्यास किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी अलका रानी चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर अनुपमा शर्मा ने नारी की पाकशाला योग, आयुर्वेद पर अपने विचार व्यक्त किये, वहीं अतिथि के रूप में मौजूद डॉक्टर आस्था सिंह ने आयुर्वेदिक दवाओं, योग पर अपने विचार व्यक्त किये। आर्य समाज की मंत्री गायत्री मीणा ने योग, वेद तथा सनातन पर अपने विचार रखे। जिले की योग शिक्षकाओं ने कठिन आसन, योग, नृत्य, प्रश्नोत्तरी कत्थक नृत्य, नाटक, गीत, भजन द्वारा प्रस्तुति देकर आए सभी अतिथियों का मन मोह लिया। सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी तथा पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक...

हिमाचल कांग्रेस सरकार का निकला दिवाला, मंदिरों से मांगा पैसा

हिमाचल कांग्रेस सरकार का निकला दिवाला, मंदिरों से मांगा पैसा

-ललित मिश्र-

शिमला। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने एक आदेश लागू कर मंदिरों से प्रदेश के विकास को पैसा मांगा है। कांग्रेस की सरकार इस फंड से सरकारी योजनाओं को पूरा करेगी। हिमाचल प्रदेश में सरकार के अधीन 36 मंदिर आते हैं। इस पूरे मामले का भाजपा विरोध कर रही है।

दिवालिया कांग्रेस की हिमाचल सरकार अब हिमाचल के मंदिर ट्रस्टों से सरकारी योजनाओं के लिए फंड मांग रही है। डिप्टी कमिश्नर को सचिवालय से एक पत्र मिला है कि प्रदेश सरकार के पास सुख आश्रय एवं सुख शिक्षा योजना क्रियान्वित करने के लिए पैसा नहीं है। इस योजना को चलाने के लिए मंदिरों के ट्रस्ट से पैसा लेकर योजना को मूर्त रूप देना सुनिश्चित किया जाए। 36 मंदिरों की ट्रस्ट के पास जमा धन को सरकारी खजाने में जमा करना सुनिश्चित किया जाए।

क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल विधानसभा मेे नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार एक तरफ सनातन का विरोध करती है, हिंदू विरोधी बयान देती है और दूसरी तरफ देवी-देवताओं के मंदिरों से ही पैसा लेकर सरकार की फ्लैगशिप योजना चलाना चाह रही है। सुक्खू सरकार द्वारा मंदिरों से पैसा मांगा जा रहा है इसके लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि जल्दी से जल्दी पैसा सरकार को भेजा जाए। सरकार के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है। मंदिर और ट्रस्ट के लोगों के साथ आम जनता को भी कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध करना चाहिए।

जहां जहां कांग्रेस वहां वहां बंटाधार

वहीं प्रदेश के भाजपा नेताओं क्या कहना है एक तरफ कांग्रेस सनातन का विरोध भी करती है दूसरी तरफ इन्हीं मंदिरों के ऊपर अब उसे निर्भर होना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तुलना में देखा जाए तो जहां जहां कांग्रेस वहां वहां बंटाधार जैसी स्थिति बनी हुई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाइंसाफी से खफा डॉक्टर महेश शर्मा आज मिलेंगे कृष्ण शर्मा के परिवार से

मुख्यमंत्री के प्रयासों को मिट्टी में मिला देंगी सीएमएस रेनू अग्रवाल

सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की धार को कर दिया खत्म