नोएडा महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया महिला दिवस

VISHWA GURU
सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं-ललित मिश्र-
नोएडा। संस्थापिका कृषतारा दिव्य लौ ट्रस्ट एवं ब्राह्मण कुल मे जन्मी और बचपन से ही पूजा भक्ति और अध्यात्म से जुडी रही है, नोएडा के सैक्टर 19 बी ब्लाक की निवासी ज्योतिषाचार्य कृष्णा शर्मा जी को सनातन की परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 26 फरवरी को प्रयागराज में महामण्डलेश्वर की उपाधि प्राप्त हुई।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री प्राप्त की और लॉ की पढ़ाई की, मन का अध्यात्म की तरफ ज्यादा झुकाव होने से अविवाहित जीवन यापन करना अच्छा लगा और 2003 से पूर्णतय सन्यास जीवन धारण कर लिया और अपने ज्योतिष गुरु से ज्योतिष विद्या का ज्ञान लिया तभी से सभी टेलीविजन चौनलो के माध्यम से ज्योतिषाचार्य का कार्यक्रम करती आ रही है।
इन्होंने 2008 से अपनी संस्था का निर्माण किया जिसका नाम कृषतारा दिव्य लौ ट्रस्ट रखा है। अपनी ज्योतिष और पूजा पाठ की कमाई का दशबंद पैसा अपनी संस्था में लगाने लगी इस संस्था के माध्यम से इन्होंने धर्म, कर्म, पूजापाठ, और लोगों को नेकी की राह पर चलने के लिए प्रेरणा दी और कई जरूरतमंद गरीब व असहाय परिवारों की सहारा बनी और गरीब कन्याओं का विवाह भी कराया एवं बच्चियों के प्रति हमेषा जागरूकता का कार्य करती रही।
उनकी उपलब्धियों को देखते हुए कई बार उनको महामण्डलेश्वर की उपाधि का प्रस्ताव आया लेकिन अब जाकर उन्होंने चित्रगुप्त महिला अखाड़े की और विश्व की पहली जगतगुरु श्री श्री 1008 अंनत विभूषित जगतगुरु दुर्गाचार्य साध्वी कंचन जी महाराज जी के द्वारा पटका अभिषेक करा कर सौभाग्य प्राप्त हुआ और आचार्य महामंडेलेश्वर की उपाधि प्राप्त की।
उनका पटका अभिषेक के बाद नया नाम श्री श्री 1008 अनंत विभुषित आचार्य महामण्डलेश्वर शिवाचार्य साध्वी कृष्णा श्री जी नाम उनको मिला। अब वह इस नाम से जानी जाएगी। नोएडा वासियों को इस बात का हर्ष है कि हम सब के बीच में से एक अध्यात्म के कार्यो को करती हुयी ऐसी हम सबकी कृष्णा शर्मा जी को यह उपाधि से नवाजा गया है इसके लिए चित्रगुप्त महिला अखाड़े का आभार प्रकट करते है कि उन्होनें यह गौरव नोएडा की एक साधारण महिला को दिया है जो अब महामंडलेश्वर की उपाधि से समाज, देश व प्रदेश में अपनी ख्याति प्राप्त करेंगी। महिलाओं को सशक्त करने में अपनी बड़ी भूमिका निभायेगी। महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर उनको विधि विधान के साथ यह उपाधि प्राप्त हुई। नोएडा शहर के कई गणमान्य लोग इसके साक्षी बन है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR FEEDBACK