संदेश

Featured Post

राहुल गांधी के ऐसे ही बयान आते रहे तो भाजपा साढे चार सौ पार कर देगी

चित्र
  -ललित मिश्र- नोएडा। निश्चित रूप से यह लोकसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। देश का दुर्भाग्य है कि बहुसंख्यक समाज को मजबूरी में भी भाजपा का ही सहारा लेना पड़ रहा है। कोरोना काल के बाद आमजन की उधड़ी जिंदगी अभी तक सभलने का नाम नहीं ले पाई है। जिससे आमजन परेशान जरूर है लेकिन उम्मीद पर कायम है। विपक्ष महज सत्ता की खातिर एक जुट होकर सनातन और हिंदू धर्म विरोधी बयान देकर देश का नेतृत्व करना चाहता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू विरोधी ऐसे ही बयान आते रहे तो वह दिन भी दूर नहीं जब भाजपा साढे 4सौ के पार भी हो जाएगी। साइलेंट वोटरों का अंडर करंट और उनका गुस्सा इससे बढ़ जाता है जिसका पूरा लाभ भाजपा को ही मिलना तय है।  बहुसंख्यक समाज के भगवानों का विरोध करना, धार्मिक गतिविधियों पर विपक्ष का प्रहार करना, मुसलमान हितों के लिए दलित विरोधी बयान आने विपक्ष की जड़ों को खोखला कर रहे हैं। तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, केजरीवाल जैसे नेता एकजुट जरूर दिखाई दे रहे हो लेकिन सिद्धांतों के आधार पर यह आज भी अलग-थलग पड़े हुए हैं। यह भी तय है कि उनकी एक जुटता ही एक दूसरे के पाप का कारण बन जाएगी।  पिछले सात दशक से भारत क

ओवैसी का नहीं अता-पता छा गई करोड़पति माधवी लता, तीर से दिया चीर

चित्र
-ललित मिश्र- हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी माधवी लता ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। वह रोड शो के जरिए पर्चा दाखिल करने पहुंची। इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ रही। वहीं असुद्दीन ओवैसी का क्षेत्र में कोई अता पता नहीं चल रहा है। पूरे हैदराबाद में माधवी लता छा चुकी है, उनके काल्पनिक तीर के अभिनय ने विरोधी नेताओं का दिल चीर के रख दिया है। इस मामले में उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार के माधवी लता ने बुधवार को अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। लता के परिवार पर 27 करोड़ रुपये की देनदारी है। भाजपा उम्मीदवार के परिवार के पास विरिंची लिमिटेड में 94.44 करोड़ रुपये की कीमत के 2.94 करोड़ शेयर हैं। लता के पति विश्वनाथ कोमपल्ले आईआईटी मद्रास से पढ़ाई कर चुके हैं और फिनटेक व हेल्थकेयर कंपनी के संस्थापक हैं। बीजेपी माधवी लता द्वारा दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार, परिवार के पास 165.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 55.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। जो किसी

कोरोना काल के बाद नोएडा स्टेडियम में लगा सबसे बड़ा मनोरंजन का मेला

चित्र
   ललित मिश्र नोएडा। कोरोना काल की उदासीनता एवं परेशानियों से अभी भी देश का आमजन कराह रहा है। बेरोजगारी और महंगाई की परेशानियों से आमजन जूझ भी रहा है। कोरोना काल के बाद पहली बार सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में पहला बड़ा मनोरंजन के लिए मेला लगा है जहां नोएडा वासी पहुंचकर मानसिक राहत का अनुभव कर रहे हैं।  नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में शहर वासियों के मनोरंजन के लिए पिछले करीब एक माह से मेले का आयोजन चल रहा है। यह मेला 28 अप्रैल को समाप्त होगा। इस मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले, डायनासोर पार्क, फिश पार्क एवं फिल्म स्टूडियो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मेले में टिकट द्वारा प्रवेश होता है। महंगाई को देखते हुए निश्चित रूप से मनोरंजन का साधन थोड़ा महंगा अवश्य पड़ता है किंतु मनोरंजन की एवं खाने पीने की भरपूर व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है। मेले में पार्किंग की भरपूर व्यवस्था है वाहन से आने वाले लोग आसानी से अपना वाहन खड़ा कर सकते हैं। आयोजकों ने बच्चों व उनके परिवार के मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धक व्यसथाओं का पूरा ध्यान रखा है। सी वल्र्ड कार्निवल के नाम से लगे मेले में बना आक

हैदराबाद की 15 विधानसभाओं से, 5 लाख 40 हजार फर्जी वोट हटाए

चित्र
ललित मिश्र हैदराबाद। हटाए गए वोटर्स एक ही एपिक कार्ड नंबर पर दो दो बार अंकित थे। ये ओवैसी के 1984 से जीत के आधार रहे हैं। माधवी लता के प्रयासों से, यह बड़ी धांधली दूर हो सकी है। पूरे देश में ऐसे ही कितने फर्जी वोटर्स होंगे! कितनो की तो मृत्यु तक हो चुकी है, फिर भी उनके नाम से अब तक वोट डाली जाती रही हैं। हैदराबाद की बीजेपी प्रत्याशी ने सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची से हटाए गए करीब साढे 5 लाख फर्जी वोट से भाजपा प्रत्याशी की राह आसान हो गई है वहीं ओवैसी की मुश्किल है बढ़ गई है। हैदराबाद की 15 विधानसभाओं से, 5 लाख 40 हजार फर्जी वोट हटाए गये है। माधवी लता ने कहा, “असदुद्दीन ओवैसी पता नहीं कैसे बैरिस्टर बन गए। पर्सनल लॉ के बारे में बात करते रहते हैं। ‘फतवा’ एक ऐसी चीज है जिसका सभी को पालन करना चाहिए। जब एक फतवा है कि बीफ नहीं खाना चाहिए, तो वह फतवे के खिलाफ कैसे जा रहा है। इसका मतलब है कि वह अपने मजहब का सम्मान नहीं करते। क्या एक मुसलमान इतना छोटा है कि यह बीफ काटो, बीफ खाओ। आप इस पर वोट माँग रहे हैं? वो पहले भी कह चुके हैं कि एमआईएम को वोट

देश के लाखों पत्रकारों के रोजगार को खा गयी भाजपा

चित्र
  ललित मिश्र नोएडा। अभिमान से भरी भाजपा लगातार पत्रकारों व उनके समाचार पत्रों पर नकेल कसने का काम कस रही है। भाजपा के नेता यह भूल गए हैं कि इन्हीं पत्रकारों के दम पर आज सत्ता में काबिज है। एक समय था जब इन्हें बड़े पत्रकार कभी पूछा ही नहीं करते थे। छोटे पत्रकारों की स्वतंत्रता को यह लगातार नष्ट करने के काम में लगे हैं। भाजपा के नेता कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं जैसे जिस डाल पर बैठे हो उसी को वह काट रहे हैं, जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना ही पड़ेगा। देश के लाखों पत्रकार अब बेरोजगार हो चुके हैं, उनके पास कोई कारोबार नहीं है। आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार सोशल मीडिया पर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों पर भी अंकुश लगाने का काम करेगी।  केंद्र सरकार के इशारे पर रजिस्ट्रार आफ न्यूज पेपर्स के नियमों में परिवर्तन का सिलसिला जारी है। हो रहे बदलाव में समाचार पत्र के मालिकों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं जिसके कारण उन्हें अपने समाचार पत्र बंद करने पड़ रहे हैं। भाजपा नेता छोटे समाचार पत्रों को बंद करने की नीयत से काम कर रहे हैं। यहां प्रश्न उठता है कि छोटे समाचार पत्रों के मालिकों उनके खिलाफ ऐसा क्या काम

मतगणना होने से पहले ही भाजपा ने जीत ली पहली सीट

चित्र
ललित मिश्र नोएडा। पूरे देश में लोकसभा का चुनाव हो रहा है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के लिए सात चरणों में मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी। भारतीय जनता पार्टी ने मतगणना होने से पहले ही सूरत की सीट पर जीत हासिल कर ली है।  गौर करने वाली बात यह है कि सूरत लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। बचे 8 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिया हैं। भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल के सामने अब कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है जिसके कारण उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो चुका है। सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं कर पाए थे जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फार्म रद्द कर दिया है। भाजपा ने कांग्रेस के प्रत्याशी निलेश कुम्भानी के फॉर्म में उनके तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल उठाए थे।

ज्योतिष की माने तो केजरीवाल एक वर्ष तक रहेंगे जेल में

चित्र
ललित मिश्र नोएडा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ज्योतिष के आधार पर एक वर्ष तक जेल में ही रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के नरकंडा स्थित खाटू मंदिर के संत बेत्रा अशोका का कहना है कि केजरीवाल को 25 मार्च 2025 से पहले राहत मिलना संभव नहीं होगा। परेशानी के दिनों में अधिकतर इंसान भगवान की शरण आने लगता है। खबरों को रोचक बनाने के मकसद से अब यह काम पत्रकार भी करने लगे हैं। दिल्ली के शराब कांड को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खास चर्चाओं में बने हुए हैं। संत श्री अशोका ने करीब चार माह पहले अरविंद केजरीवाल के मार्च माह में जेल जाने की घोषणा कर दी थी। यह भविष्यवाणी उनकी साही साबित हुई अब उनका कहना है कि श्री केजरीवाल को अगले एक वर्ष तक राहत मिलना संभव नहीं है। अपनी हरकतों के कारण एवं नक्षत्र दोष के चलते उन्हें 25 मार्च 2025 तक जेल में ही रहना होगा। संत श्री अशोका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्षत्र को लेकर भी भविष्यवाणी की है जिसके आधार पर भारतीय जनता पार्टी को 418 सीट लोकसभा चुनाव में मिल सकती हैं।